पर्यावरण संरक्षण को जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया

पर्यावरण संरक्षण को जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया

रोहतक, गिरीश सैनी। हरित और स्वच्छ परिसर के निर्माण के तहत एमडीयू में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में उद्योगपति राजेंद्र बंसल और कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने केसर आम का पौधा लगाया।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण केवल पर्यावरण संरक्षण का माध्यम नहीं, बल्कि यह मानव जीवन की स्थायी ऊर्जा और स्वास्थ्य का आधार है। उन्होंने आह्वान किया कि हर व्यक्ति कम-से-कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल को जीवन का संकल्प बनाए।


उद्योगपति राजेंद्र बंसल ने पौधारोपण को वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बताते हुए कहा कि पौधे केवल ऑक्सीजन ही नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए जीवन का आश्वासन हैं। उन्होंने कहा कि उद्योग और शिक्षा जगत को मिलकर समाज को हरित और सुरक्षित भविष्य देने के लिए काम करना चाहिए।

उपस्थित जन ने पौधों की देखभाल करने और पर्यावरण संरक्षण को जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संयोजन निदेशक हॉर्टिकल्चर प्रो. दीपक कौशिक और निदेशक कैंपस फॉरेस्ट्री एंड प्लांटेशन प्रो. सुरेंद्र यादव ने किया। इस दौरान पीआरओ पंकज नैन सहित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।