हवन यज्ञ  से प्रसन्न होकर भोले बाबा आपने भक्तों पर करते है आपार कृपा: दंडी स्वामी  देवेश्वरानन्द महाराज

शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से 34वीं विशाल शोभा यात्रा के उपलक्ष्य में किया गया भूमि पूजन  

हवन यज्ञ  से प्रसन्न होकर भोले बाबा आपने भक्तों पर करते है आपार कृपा: दंडी स्वामी  देवेश्वरानन्द महाराज

लुधियाना: शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से 34वीं विशाल शोभा यात्रा के उपलक्ष्य में गऊघाट शिव मंदिर करोना महामारी से जगत के कल्याण,देश में सुख समृद्धि हेतु  हवन यज्ञ व भूमि पूजन मंदिर कमेटी प्रधान महिंद्र अग्रवाल,जिला भाजपा अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंगल,श्री जगन्नाथ महोत्सव कमेटी के चेयरमैन राजेश ढांडा,  कांग्रेस नेत्री लीना टपारिया की अध्यक्षता में  किया गया। आगामी 10 मार्च को शिवरात्रि महोत्सव कमेटी द्वारा निकाली जाने वाली 34वीं विशाल शोभा यात्रा के महाकुंभ में देवाधि देव महादेव,भगतों पर खुशियों का खजाना लुटाने आ रहे हैं। इस मौके यात्रा को निर्विधिन संपन्न होने के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की और हवन यज्ञ में सभी सदस्यों ने आहुतियाँ डाली। 

इस मौके स्वामी देवेश्वरानन्द महाराज जी ने कहा कि जो भगवान भोलेनाथ के रथ की रस्सी को खींचता है भगवान भोलेनाथ जन्मजन्मांतर के पाप नष्ट कर देते हैं। 

हवन यज्ञ में महिला संकीर्तन मंडल की सरोज वर्मा,रोजी मक्कड़,प्रीति शर्मा,पिंकी,नीलम धवन,लवली लेखी,श्री महादेव सेना पंजाब की पूजाशर्मा,कंचन विज,मल्लिका,किरण वर्मा,राधिका ने भोले बाबा का गुणगान किया। 

इस मौके जिला भाजपा अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंगल  ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिव्य चांदी के रथ पर विराजमान होकर स्वर्ण स्वरूप में परिवार समेत भोले बाबा भगवान त्रिलोकीनाथ भगतों को दर्शन देने के लिए निकलेंगे। आप सभी लोग विशाल शोभा यात्रा में शामिल होकर पुण्य के भागी बनें। 
राजेश ढांडा ने कहा कि शिव की बारात जीवन में खुशियां बाटने के लिए निकलती हैं। 

लीना टपारिया ने कहा कि शोभा यात्रा में महिला कांग्रेस की सभी सदस्याएं शिव भक्तों को चंदन का तिलक करेंगी।

शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के चेयरमैन चरणजीत भार्गव ने कहा कि रथयात्रा मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। 

प्रधान सुनील मेहरा ने कहा कि गऊघाट मंदिर से पूरी रथयात्रा मार्ग को चांदी के झाड़ू से साफ़  जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि शिव मंदिर में गंगा मां की पालकी की सेवा शुरू हो गई है जो शोभा यात्रा में आकर्षण का केंद्र होगी। 

भाजपा नेता महेश दत्त शर्मा और सतीश नागर ने कहा कि देवों के देव महादेव बहुत भोले हैं। वो एक लोटा जल से खुश हो जाते हैं | 

महिंद्र अग्रवाल ने कहा कि शोभा यात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र भगवान भोलेनाथ का रथ ,गणपति महाराज जी का रथ और बाला जी  का रथ होगा जिसके दर्शन कर भक्त लोग अपना जीवन सफल करेंगे। उन्होंने कहा कि घंटा घर चौंक, मातारानी चौंक, संगलावला शिवाला में तीनों रथों की महाआरती की जाएगी जो कि देखने योग्य होगी।  

संजय थापर ने कहा कि यह शोभायात्रा दरेसी से दोपहर 3 बजे आरम्भ होगी जो प्रताप बाजार माता रानी चौक, घंटाघर चौक, चौड़ा बाजार, निक्कमाल चौक, ख्वाजा कोठी चौक से होती हुई संगळा वाला शिवाला, वापिस गऊघाट स्थित शिव मंदिर में महाआरती के साथ संपन्न होगी।

पवन मल्होत्रा,हरिद्र ठाकुर ने कहा किकहा कि ट्रैफिक पुलिस के साथ कमेटी की ओर से 100 से  ज्यादा युवाओं की सेवा भी ट्रैफिक को सुचारु रूप से चलाने के लिए लगाई गयी है।

सदीप थापर गोरा व शिव सेना नेता राजीव टंडन ने कहा कि शिवरात्रि की आगामी मीटिंग शहीद सुखदेव थापर की कर्मस्थली चौड़ा बाज़ार  नौघरा में  सुबह की10 बजे की जाएगी। 

हवन यज्ञ की समाप्ति पर भोले बाबा की महा आरती की गई।

इस अवसर पर सतीश महाजन, गुलशन टंडन, अमित गुप्ता, वंश गुप्ता, अंकुश गुप्ता, गुलशन, पवन मल्होत्रा, मनीष अहूजा एडवोकेट, जगमीत सिंह, रामचंद्र अग्रवाल, बलदेव सिंह, राजकुमार टंडन, हरदेव सिंह, अमरजोत सिंह, बलवीर कुमार मुकेश संजीव कपूर वेद भंडारी, सुनील कुमार, पंकज, जितेंद्र नंदा, मुकेश, जीवन मेहरा, संजय गुप्ता, राजेश कुमार, उमेश सोनी, ओमप्रकाश बिंद्रा, पारस, ध्रुव ,चंद्रमोहन विज, संजय कुमार, बबला, नरेश कुमार वर्मा, नरेश कुमार, नीलम शर्मा, सागर,  जितेंद्र कुमार वशिष्ठ, महेश दत्त, हर्ष शर्मा, राजू हंस,चंद्रमोहन हांडा, संजीव शर्मा, हरिंदर सिंह ठाकुर, रमेश महाजन, हरीश शर्मा बॉबी, विशिष्ट कुमार काला, अरविंदर कुमार, श्यामलाल, हिमांशु, हरविंदर, श्यामलाल सूरी, संजय थापर, कौशल वालिया, मुकेश,  जेएम शर्मा, दिनेश कौशल, कुनाल, शिवम भारद्वाज,शाम चोपड़ा, कमल बस्सी,अशोक धवन, चंद्रशेखर, मोहित जैन, राजीव अरोड़ा, बाबूराम,शुभम,साहिल,राजन बांसल,सचिनदेव शर्मा,शिवम शर्माओ.पी.बिंद्रा ललित मेहरा,जगमोहन शर्मा आदि उपस्थित थे।