अंडर-15 व अंडर-17 आयु वर्ग के रोमांचक मुकाबलों में जमकर पसीना बहाया खिलाड़ियों ने

अंडर-15 व अंडर-17 आयु वर्ग के रोमांचक मुकाबलों में जमकर पसीना बहाया खिलाड़ियों ने

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित योनेक्स सनराइज एलपीएस बोसार्ड 58वीं हरियाणा राज्य सब-जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे व तीसरे दिन विभिन्न राउंड के मुकाबलों में प्रदेश भर से जुटे खिलाड़ियों ने बैडमिंटन कोर्ट में जमकर पसीना बहाया।

मेजबान डीबीए, रोहतक के अध्यक्ष यशपाल सिंह पंवार ने बताया कि सेक्टर-6 स्थित फ्लाई विंग स्पोर्ट्स एरिना में अंडर-15 और अंडर-17 आयु वर्ग के गर्ल्स डबल्स, बॉयज डबल्स, मिक्स्ड डबल्स के रोमांचक मुकाबले जारी रहे। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता का समापन 17 अगस्त, रविवार को होगा। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि, एचबीए के प्रधान देवेंद्र सिंह (रिटायर्ड आईएएस) शिरकत करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में रोहतक के उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह उपस्थित रहेंगे।

शनिवार को एचबीए के महासचिव अजय सिंघानिया ने विशेष रूप से पहुंच कर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। इस दौरान एसोसिएशन के सचिव उमेद शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र मलिक, टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रितेश दलाल, हरिओम चंदेल, गिरीश सैनी सहित खिलाड़ी, अभिभावक और खेल प्रेमी मौजूद रहे।

बॉक्स-

अब तक के परिणामों की जानकारी देते हुए यशपाल सिंह पंवार ने बताया कि अंडर-15 गर्ल्स डबल्स मुकाबलों में अद्विका सिंह व वैभवी शेखर, भाविका व लक्षिता दलाल, रिदम यादव व रिया यादव, आद्या शर्मा व जीविका सोहलोत, ज्योति व परी, हर्षिता काम्बोज व परीकांशा गौड़, अभिश्री जेना व यशवी तथा आराध्या झा व नविका गोयनका की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

अंडर-15 बॉयज डबल्स मुकाबलों में नक्श फोगाट व श्लोक रॉय चौधरी, अभिनव सनवान व अवतरण सिंह, आदित्य डबास व वंश खन्ना, जतिन कुमार व समर्थ भारद्वाज, आर्यन दांगी व जयेश दुग्गल, आरोन व सिद्धार्थ बेनीवाल, रूबल नैन व विशाल प्रशांत तथा नरवीर व समृत मेहला की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंची।

अंडर-17 गर्ल्स डबल्स के क्वार्टर फाइनल में अक्षिता व मुस्कान, अर्शिया राठी व अर्शिता सैनी, चहक सहगल व जान्या, शिविका पासवान व सुमेधा भावसार तथा मनस्वी राणा व सीरत बुधवार की जोड़ी ने स्थान बनाया।

अंडर-15 मिक्स्ड डबल्स मुकाबलों में अर्जुन जगलान व आराध्या जगलान, सावीर मोंगिया व नव्या असवाल, समृत मेहला व परीकांशा गौड़, जयेश दुग्गल व भावना चहल, आरव गर्ग व तन्वी रोहिल्ला, सिद्धार्थ बेनीवाल व अद्विका सिंह, कुशाग्र गांधी व आद्या शर्मा तथा एकमजीत सिंह व रिया यादव की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंची।

अंडर-17 मिक्स्ड डबल्स मुकाबलों में पार्थ गावरी व दित्या, वेदांत पाहवा व अनन्या नेगी, वेदांत व अक्षिता, यश नांदल व खुशी गहलावत, ओजस धमीजा व अवनि, शौर्य प्रताप सिंह व आराध्या जाखड़, सुजल व अर्शिता सैनी तथा सूर्यांश राखेजा व प्रकृति की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।