इंटर कॉलेज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ेंगे एमकेजेके और नेकीराम कॉलेज के खिलाड़ी

इंटर कॉलेज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ेंगे एमकेजेके और नेकीराम कॉलेज के खिलाड़ी

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में आयोजित इंटर कॉलेज वॉलीबॉल टूर्नामेंट में सात महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। बतौर मुख्य अतिथि भीम अवार्डी डॉ जगमती सांगवान ने ओपनिंग सेरेमनी के साथ इस टूर्नामेंट का आगाज किया। प्राचार्य डॉ रश्मि लोहचब ने पौधा तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। डॉ जगमती सांगवान ने खिलाड़ियों को खेल के प्रति सद्भावना रखते हुए खेलने के लिए प्रेरित किया।

एमकेजेके रोहतक तथा राजकीय महिला कॉलेज रोहतक के बीच हुए पहले मैच में एमकेजेके ने बाजी मारी। वहीं नेहरू कॉलेज झज्जर तथा टीकाराम  कॉलेज सोनीपत के बीच हुए दूसरे मैच में नेहरू कॉलेज ने जीत हासिल की। यूटीडी रोहतक तथा केएल मेहता कॉलेज फरीदाबाद के बीच हुए तीसरे मैच का विजेता यूटीडी रहा।

पहले सेमी फाइनल में एमकेजेके ने नेहरू कॉलेज को पछाड़ा। दूसरा सेमीफाइनल नेकीराम कॉलेज ने यूटीडी को हराकर अपने नाम किया। डॉ रेखा नरवाल ने ऑर्गेनाइजर तथा नरेश ने ऑब्जर्वर की भूमिका निभाई। इस मौके पर  शमशेर सिंह, सत्यदेव मलिक, डॉ तेजपाल, डॉ मुकेश, डॉ कुसुम लता, डॉ मनीषा, डॉ सुषमा, डॉ रीना, सरोज, सुमन, डॉ बसंत, डॉ मस्तराम व हेमा मौजूद रहे।