जीजेयू में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण हुआ

जीजेयू में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण हुआ

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि पेड़ों की जितनी संख्या बढ़ाई जाए, उतनी ही कम है। वर्तमान दौर में बढ़ते तापमान और असामान्य वर्षा चक्र का मुख्य कारण ग्लोबल वार्मिंग है और इस संकट से निपटने के लिए पौधारोपण ही सबसे सशक्त उपाय है।  

कुलपति प्रो.नरसी राम बिश्नोई एनएसएस इकाई के सौजन्य से बागवानी विभाग के सहयोग से 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत विवि प्रांगण में आयोजित विशाल पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित जन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल पर्यावरण संरक्षण के प्रति स्वयंसेवकों की गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।

कुलसचिव डा. विजय कुमार ने कहा कि पेड़ लगाना जितना आवश्यक है, उससे कहीं अधिक महत्वपूर्ण है उनका संरक्षण एवं नियमित देखभाल करना। एनएसएस कार्यक्रम समन्यक डा. महावीर प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के 301 पौधे लगाए गए।  इस दौरान निदेशक बागवानी प्रो. नीरज दिलबागी, प्रो. मुकेश शर्मा, प्रो. दलबीर सिंह, डा. विकास, डा. विनीता, डा. सुनीता रानी, डा. खुशबू सेठी, डा. समृद्धि सहित प्राध्यापक, कर्मी व एनएसएस स्वयंसेवक मौजूद रहे।