जीजेयू में ’एक पेड़-मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण आयोजित

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने कहा है कि पेड़ भी मां की तरह मानव जाति की सुरक्षा करते हैं। पौधारोपण को मां के नाम समर्पित करना भारतीय मूल्यों और परंपराओं का प्रतीक है। कुलपति शुक्रवार को विवि में ’एक पेड़-मां के नाम’ पौधारोपण अभियान के शुभारंभ के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलसचिव डा. विजय कुमार मौजूद रहे।
कुलपति ने कहा कि केवल पौधे रोपित करने से ही जिम्मेदारी पूरी नहीं हो जाती है, लगाए गए पौधों की देखभाल करना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विवि परिसर देश के सबसे हरे-भरे विवि परिसरों में से एक है।
कुलसचिव डा. विजय कुमार ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण विश्व के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती है, जिसका सामना पेड़ लगाकर ही कर सकते हैं। बागवानी विभाग के निदेशक प्रो. नीरज दिलबागी ने बताया कि विवि के सेंटर प्लाजा में ’एक पेड़-मां के नाम’ अभियान के तहत गुलमोर, ऐरोगेरिया, कुसुम, चम्पा और पाम आदि के कुल 70 पौधे रोपित किए गए। इस दौरान डा. यशपाल सिंगला, प्रो. कर्मपाल, डा. प्रताप मलिक, प्रो. सुजाता सांघी, डा. दलबीर, प्रो. संदीप आर्य, डा. आदित्यवीर सिंह, डा. बीएस लूथरा, डा. महाबीर, कार्यकारी अभियंता सुनील ग्रोवर तथा पाला राम मौजूद रहे।