एमडीयू में दिव्यांगजनों को समर्पित पौधरोपण पखवाड़े की शुरुआत 1 जुलाई से

एमडीयू में दिव्यांगजनों को समर्पित पौधरोपण पखवाड़े की शुरुआत 1 जुलाई से

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में मंगलवार 1 जुलाई से दिव्यांगजनों को समर्पित पौधरोपण पखवाड़े की शुरुआत होगी। भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी, जबकि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

कुलपति ने कहा कि यह पहल न केवल हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक कदम है, बल्कि दिव्यांगजनों को सम्मान देने और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की एक सकारात्मक कोशिश भी है। निदेशक, कैंपस फॉरेस्ट्री एंड प्लांटेशन ड्राइव प्रो. सुरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि दिव्यांगजनों को समर्पित इस पखवाड़े का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है, बल्कि दिव्यांगजनों के प्रति समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण और समावेशी भावना को प्रोत्साहित करना भी है। यह कार्यक्रम आईएचटीएम स्थित डेफेटेरिया के सामने प्रातः: 10 बजे से प्रारंभ होगा।

उल्लेखनीय है कि एमडीयू तीन चरणों में पौधरोपण पखवाड़े का आयोजन कर रहा है, जिसमें पहला दिव्यांगजनों को समर्पित पौधरोपण पखवाड़ा 15 जुलाई तक चलेगा। तदुपरांत 16 से 30 जुलाई तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के - एक पेड़ मां के नाम अभियान को समर्पित पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। तीसरा पखवाड़ा 31 जुलाई से 14 अगस्त तक नशा मुक्त घर अभियान को समर्पित रहेगा।