एमडीयू में ‘एक पेड़ दिव्यांग के नाम’ पौधारोपण पखवाड़ा संपन्न

एमडीयू में ‘एक पेड़ दिव्यांग के नाम’ पौधारोपण पखवाड़ा संपन्न

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में जारी- एक पेड़ दिव्यांग के नाम पौधारोपण पखवाड़ा मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।

 
समापन सत्र की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि यह महाअभियान समाज में पर्यावरण संरक्षण और समावेशिता की दिशा में एक प्रेरक मिसाल बना है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों की भागीदारी इस अभियान को और भी अधिक गरिमामय बनाती है।


बतौर मुख्यातिथि, भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डॉ. शरणजीत कौर ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन समाज की विशेष क्षमता वाले नागरिक हैं।

 

डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. हरीश कुमार ने कहा कि यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण बल्कि सामाजिक समावेशिता की दिशा में भी एक प्रेरणा स्त्रोत है। कुलसचिव डा. कृष्णकांत ने कहा कि एक पेड़ दिव्यांग के नाम अभियान ने विवि की संवेदनशीलता और समर्पण को दर्शाया है।

 

बतौर विशेष अतिथि, दिव्यांग प्रोफेसर डॉ. अर्चना ने समारोह में शिरकत की। उन्हें मंच पर ई-चेयर (इलेक्ट्रॉनिक व्हीलचेयर) के माध्यम से सम्मानित किया गया। वाईआरसी तथा यूनिवर्सिटी आउटरीच के तत्वावधान में आयोजित इस समापन सत्र के प्रारंभ में निदेशक, यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रो. अंजू धीमान ने स्वागत भाषण दिया। निदेशक, कैंपस फॉरेस्ट्री एंड प्लांटेशन ड्राइव प्रो. सुरेन्द्र यादव ने आयोजन को सामाजिक समावेशिता, पर्यावरण संरक्षण और दिव्यांगजनों के प्रति सम्मान का एक सशक्त उदाहरण बताया। निदेशक हॉर्टिकल्चर प्रो. दीपक कौशिक ने कहा कि यह पौधारोपण अभियान हरियाली और संवेदनशीलता का सार्थक संदेश देने वाला साबित हुआ है। चीफ कंसल्टेंट आउटरीच प्रो. राजकुमार ने इस कार्यक्रम को समाज के लिए उपयोगी एवं प्रेरणादायी बताया।

 
इस पखवाड़े के दौरान विवि परिसर में सैकड़ों फलदार, औषधीय और छायादार पौधे लगाए गए। हर पौधे को किसी न किसी दिव्यांगजन के नाम समर्पित किया गया और प्रतिभागियों को पौधों की देखरेख और संरक्षण की जिम्मेदारी भी दी गई।


इस दौरान डीन, पी एंड डी प्रो. एस.सी. मलिक, डीन सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा, डीन मैनेजमेंट एंड कॉमर्स प्रो. राजपाल, डीन, लाइफ साइंसेज प्रो. मीनाक्षी वशिष्ठ, लाइब्रेरियन डा. सतीश मलिक, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. सपना गर्ग, निदेशक जनसंपर्क प्रो. आशीष दहिया सहित प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मी, शोधार्थी, विद्यार्थी मौजूद रहे।