मानसिक स्वास्थ्य के बिना शारीरिक स्वास्थ्य संभव नहीं हैः प्रो. सोनिया मलिक

मानसिक स्वास्थ्य के बिना शारीरिक स्वास्थ्य संभव नहीं हैः प्रो. सोनिया मलिक

सांपला, गिरीश सैनी। शहीद राय सिंह राजकीय महाविद्यालय, सांपला में महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य वक्ता, एमडीयू की वरिष्ठ प्रोफेसर एवं पूर्व विभागाध्यक्ष (मनोविज्ञान विभाग) डॉ. सोनिया मलिक ने शिरकत की।

 

प्राचार्य डॉ परम भूषण आर्य ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. आशा तथा वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अंकिता बेनीवाल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर वक्ता को सम्मानित किया। अपने संबोधन में डॉ. सोनिया मलिक ने विद्यार्थियों को विभिन्न महान व्यक्तियों की जीवन गाथा सुनाकर प्रेरित किया। उन्होंने दुख और सुख को जीवन के दो अनिवार्य पहलू बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और स्पष्ट उद्देश्य के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि फिर कोई बाधा उन्हें मंजिल तक पहुंचने से नहीं रोक सकती।

 

प्रो. सोनिया मलिक ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के बिना शारीरिक स्वास्थ्य संभव नहीं। डॉ. अंकिता बेनीवाल ने पौधा भेंट कर वक्ता का आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्राध्यापक, स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।