जीजेयू में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए फिजिकल काउंसलिंग 30 सितंबर को

जीजेयू में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए फिजिकल काउंसलिंग 30 सितंबर को

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि में विभिन्न शैक्षणिक कोर्सों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए 30 सितंबर 2025 को फिजिकल काउंसलिंग होगी। दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी विवि पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने संबंधित कोर्सों में दाखिले के लिए पहले  से आवेदन किया हुआ है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। फिजिकल काउंसलिंग संबंधित विभागों में 30 सितंबर को होगी। यह काउंसलिंग केवल यूजीसी कार्यक्रमों में दाखिले के लिए की जा रही है। विस्तृत जानकारी के लिए विवि की वेबसाइट www.gjust.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

कुलपति ने बताया कि एमपीटी (ओथोपेडिक) में 2, एमपीटी (न्यूरोलॉजिकल) में 1, एमपीटी (कार्डियोथोरेसिक एंड पल्मोनरी डिसऑर्डर) में 15, एमपीटी (स्पोर्ट्स) में 1, एमएससी (बायोटेक्नोलॉजी) में 2, एमएससी (माइक्रोबायोलॉजी) में 17, एमएससी (केमिस्ट्री) में 1, एमएससी (पर्यावरण विज्ञान) में 31, एमएससी (फूड टेक्नोलॉजी) में 14, एमएससी (गणित) में 13, एमएससी (योगा साइंस एंड थेरेपी) में 33, एमएससी (बॉटनी) में 15, एमएससी (जूलॉजी) में 3, एमएससी (ज्योग्राफी) में 1, एमए (जनसंचार) में 17, एमए (जनसंचार)-एक वर्षीय में 9, एमए (अंग्रेजी) में 2, एमए (हिंदी ) में 22, एमए (संस्कृत) में 30, एमकॉम में 25, मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस में 14, मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस द्वितीय वर्ष (लीट) में 8, इंटीग्रेटेड बीएससी (फिजिकल साइंसिज)-एमएससी फिजिक्स में 16, इंटीग्रेटेड बीएससी (फिजिकल साइंसिज)- एमएससी केमिस्ट्री में 10, इंटीग्रेटेड बीएससी (फिजिकल साइंसिज)-एमएससी गणित में 12, इंटीग्रेटेड बीएससी (ऑनर्स/ ऑनर्स विद रिसर्च)-एमएससी योगा साइंस एंड थेरेपी में 3, इंटीग्रेटेड बीएससी (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च)-एमएससी कंप्यूटर साइंस (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस) में 1, बीवोक (फूड प्रोसेसिंग एंड इंजीनियरिंग) में 1, बीएससी-बीएड अंडर आईटीईपी में 1 तथा बीए-बीएड अंडर आईटीईपी में 24 सीटें रिक्त हैं।