युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए खेल से जुड़ने का आह्वान किया फोगाट ने

एमडीयू में युवाओं से संवाद कार्यक्रम आयोजित।

युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए खेल से जुड़ने का आह्वान किया फोगाट ने

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में युवाओं द्वारा समसामयिक विषयों पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के ओएसडी गजेन्द्र फोगाट ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और युवाओं से बात की।

गजेंद्र फोगाट ने कहा कि आज प्रदेश की नायब सरकार युवाओं को सकारात्मक दिशा में ले जाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने युवाओं के साथ नशे से बचने के टिप्स साझा किए। उन्होंने युवाओं में डिप्रेशन, नशे की लत, भविष्य की असुरक्षा, अनुशासन व पढ़ाई के अलावा स्किल पर भी ध्यान देने पर चर्चा की। फोगाट ने कहा कि पढ़ाई की किताबों के अलावा अपनी रुचि के अनुसार पुस्तकें पढ़ना, रोज 2 घंटे व्यायाम करना, नियमित रूप से अखबार पढ़ना जरूरी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बिताए जाने वाले समय को कम कर समय परिवार व मित्रों के साथ बिताने का भी आह्वान किया।आयोजकों ने फोगाट को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।