जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाएं पेंशनभोगी: उपायुक्त सचिन गुप्ता

जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाएं पेंशनभोगी: उपायुक्त सचिन गुप्ता

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि खजाना कार्यालय, रोहतक व उप-खजाना कार्यालयों से पेंशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशनभोगी 3 नवंबर से अपना जीवन प्रमाण पत्र संबंधित खजाना कार्यालय, नज़दीकी सीएससी सेंटर या ऑनलाइन माध्यम से जमा करवा सकते हैं।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि ऑनलाइन प्रमाण पत्र स्मार्टफोन के ज़रिए भी बनाया जा सकता है। यह प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है और किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं है। उन्होंने बताया कि परिवार का कोई भी सदस्य अपने मोबाइल से यह कार्य कर सकता है। इसके लिए जीवन प्रमाण फेस ऐप तथा आधार फेस आरडी ऐप दोनों सॉफ्टवेयर प्ले स्टोर से इंस्टॉल करने होंगे। इसके बाद किसी भी पेंशनर का जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।