गांधी जयंती एवं विश्व अहिंसा दिवस की पूर्व संध्या पर शांति मार्च निकाला

सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

गांधी जयंती एवं विश्व अहिंसा दिवस की पूर्व संध्या पर शांति मार्च निकाला

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षा नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन में गांधी जयंती एवं विश्व अहिंसा दिवस की पूर्व संध्या पर सुनारिया स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में शांति मार्च का आयोजन किया गया। इस शांति मार्च को प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ. तरन्नुम  खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


इस शांति मार्च में विद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए गांधी जी के आदर्शों को जीवंत करते हुए सत्य और अहिंसा का मार्ग अपनाने का संकल्प लिया। प्रेरणादायी नारों के साथ यह मार्च स्कूल परिसर से शुरू होकर आसपास के मार्गों से होता हुआ वापस स्कूल परिसर में संपन्न हुआ।

 
सीजेएम एवं प्राधिकरण की सचिव डॉ. तरन्नुम खान ने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन सत्य, अहिंसा और नैतिक मूल्यों का प्रतीक है। आज की पीढ़ी के लिए आवश्यक है कि वे उनके विचारों को जीवन में आत्मसात करें और समाज में शांति एवं सद्भाव की स्थापना करें। उन्होंने रेखांकित किया कि गांधी जी का दर्शन केवल भारत ही नहीं बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए प्रकाश पुंज है। उन्होंने स्थानीय पं. बीडीएस स्वास्थ्य विज्ञान विवि परिसर स्थित नशा मुक्ति केंद्र का दौरा भी किया।