दोआबा कॉलेज में "एप्लीकेशन ऑफ मैटलैब सॉफटवेयर" पर पीडीपी वर्कशॉप आरम्भ 

दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजूएट मैथेमेटिकस एवं कम्पयूटर साईंस एंड आई.टी. विभाग द्वारा डीबीटी स्पांर्सड 7 दिनों का प्रोफेशनल डिवेल्पमेंट प्रोग्राम का शुभारम्भ किया गया जिसमें इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागीयों को एप्लीकेशन ऑफ मैटलैब सॉफटवेयर पर कार्य करवाया गया।

दोआबा कॉलेज में
दोआबा कॉलेज में आयोजित प्रौफैशनल डिवेल्पमेंट प्रोग्राम के तहत डा. विजय कुमार कुकरेजा उपस्थिति को कार्य करवाते हुए। 

जालन्धर, जनवरी 6, 2023: दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजूएट मैथेमेटिकस एवं कम्पयूटर साईंस एंड आई.टी. विभाग द्वारा डीबीटी स्पांर्सड 7 दिनों का प्रोफेशनल डिवेल्पमेंट प्रोग्राम का शुभारम्भ किया गया जिसमें इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागीयों को एप्लीकेशन ऑफ मैटलैब सॉफटवेयर पर कार्य करवाया गया। डा. विजे कुमार कुकरेजा- विभागध्यक्ष, डिपार्टमेंट ऑफ मैथेमेटिकस, संत लौंगोवाल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नॉलाजी बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. अरविंद नंदा- विभागध्यक्ष, डा. राजीव खोसला- ओवरआल डीबीटी स्टार कॉलेज स्कीम कोर्डीनेटर, प्रो. गुलशन- डीबीटी स्कीम कोर्डीनेटर प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। 

मुख्य वक्ता एवं प्रतिभागीयों का स्वागत करते हुए पिं्रं. डा. प्रदीप भंडारी ने मैथेमेटिकस विषय को रोचक एवं आसान तरीके से समझने के लिए विभिन्न इनोवेटिव तकनीकों, टैक्नॉलजी, एवं मैथेमेटिकस के सॉफटवेयरस के ज्यादा इस्तेमाल करने पर बल दिया। डा. भंडारी ने कहा कि कॉलेज के साईंस के विद्यार्थियों में साईंटिफिक टैंपर जागिृत करने के लिए ही ऐसे ज्ञानवर्धक प्रौफेशनल डिवैल्पमैंट प्रोग्राम समय समय पर डीबीटी स्टार कॉलेज स्कीम के अंर्तगत करवाए जाते हैं ताकि विद्यार्थियों को लाभ मिल सके। 

डा. विजय कुमार कुकरेजा ने उपस्थिति को लाईफ सांईसिंस विषयों में मैट लैब साफटवेयर के दायरे, उपयोग एवं महत्ता के बारे में कैमीकल उद्योग के तहत पेपर इंडस्ट्री का उदाहरण देते हुए इसके कंपोनेंटस समझाए। इसके उपरन्त डा. कुकरेजा ने मैटलैब साफटवेयर बेसिक कमांडस जैसे कि प्लांॅटिंग ऑफ फंक्शनस, कंडीशनल स्टेटमेंटस, डिफरैंशियल इक्वैशनस आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 

इस प्रौफैशनल डिवैल्पमेंट प्रोग्राम में क्षेत्र के 40 रिसर्च स्कॉलरस एवं विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रो. गुलशन शर्मा ने उपस्थिति का धन्यवाद किया।