दोआबा कॉलेज में एप्लीकेशन ऑफ मैटलैब सॉफटवेयर एवं लेटैक्स पर पीडीपी समाप्त
जालन्धर, 16 जनवरी, 2023: दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजूएट मैथेमेटिकस एवं कम्पयूटर साईंस एंड आई.टी. विभाग द्वारा डीबीटी प्रयोजित 7 दिनों का प्रोफेशनल डिवेल्पमेंट प्रोग्राम का समापन किया गया जिसमें इसमें भाग लेने वाले 40 प्रतिभागीयों को एप्लीकेशन ऑफ मैटलैब सॉफटवेयर एवं लेटैक्स पर 7 दिनों तक मैथेमेटिकस कंपोटेशनल लैब में कार्य करवाया गया। पीडीपी के दूसरे पड़ाव में डा. रचना- यूनीवर्सिटी ऑफ जम्मू बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. अरविंद नंदा- विभागध्यक्ष, डा. राजीव खोसला- ओवरआल डीबीटी स्टार कॉलेज स्कीम कोर्डीनेटर, प्रो. गुलशन- डीबीटी स्कीम कोर्डीनेटर, डा. भारती गुप्ता- प्रोग्राम कोर्डीनेटर, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया।
मुख्य वक्ता एवं प्रतिभागीयों का स्वागत करते हुए प्रिं डा. प्रदीप भंडारी ने मैथेमेटिकस विषय को रोचक एवं आसान तरीके से समझने के लिए विभिन्न इनोवेटिव तकनीकों, टैक्नॉलजी, एवं मैथेमेटिकस के सॉफटवेयरस के प्रयोग पर बल दिया। डा. भंडारी ने कहा कि कॉलेज के साईंस के विद्यार्थियों में साईंटिफिक टैंपर जागिृत करने के लिए ही ऐसे ज्ञानवर्धक प्रौफेशनल डिवैल्पमैंट प्रोग्राम समय समय पर डीबीटी स्टार कॉलेज स्कीम के अंर्तगत करवाए जाते हैं ताकि विद्यार्थियों को लाभ मिल सके।
डा. रचना ने उपस्थिति को रिसर्च पेपर लिखने के दौरान उसे अंर्तराष्ट्रीय मापदंडो के अनुसार एडिटिंग करते हुए लेटैक्स माड्यूलस का इस्तेमाल करके डाक्यूमैंट राईटिंग के अंर्तगत एडिंग पैकेजेस मैथस सिंबलस, फिगरस, टैबलस, इक्यूएशनस, ऐरे•ा, अलाईंस तथा लैटेक्स माडयूल के इस्तेमाल के तौर तरीके व उसकी सहायता से बीमर प्रेजेंटेशन, स्टाईल एवं कलर थीमस बनाने आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
प्रो. गुलशन शर्मा ने उपस्थिति का धन्यवाद किया।
City Air News 

