पोस्टर मेकिंग में पायल और भाषण प्रतियोगिता में मोहिनी ने बाजी मारी

पोस्टर मेकिंग में पायल और भाषण प्रतियोगिता में मोहिनी ने बाजी मारी

रोहतक, गिरीश सैनी। पुस्तकालय विज्ञान के पितामह कहे जाने वाले डॉ. एस.आर. रंगनाथन की 133वीं जयंती के अवसर पर स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज में पुस्तकालय विभाग द्वारा राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस मनाया गया।

 

प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में पुस्तकालय विज्ञान के क्षेत्र में डॉ. एस.आर रंगनाथन के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि पुस्तकें जीवन का आईना है। इस दौरान पोस्टर मेकिंग व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 

भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ अंजू देशवाल, डॉ रजनी कुमारी व डॉ प्रोमिला यादव तथा पोस्टर मेकिंग में निर्णायक की भूमिका डॉ दीप्ति शर्मा व डॉ संदीप कुमार ने निभाई। पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ चित्रा शर्मा ने बताया कि पोस्टर मेकिंग में पायल प्रथम, मोहित दूसरे व रीना तीसरे स्थान पर रही और सांत्वना पुरस्कार उमेश व राघव को

मिला। उन्होंने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में मोहिनी प्रथम, पायल दूसरे व गगन तीसरे स्थान पर रहे तथा संजना व मनीषा को सांत्वना पुरस्कार मिला। इस दौरान सुनैना, अंजू थम्मन, हरीश व संदीप सहित अन्य मौजूद रहे।