दिव्यांग छात्रों की ओर ज्यादा ध्यान दें: एकता भ्याण 

दिव्यांग छात्रों की ओर ज्यादा ध्यान दें: एकता भ्याण 

हिसार: दिव्यांग छात्रों की ओर सामान्य बच्चों से ज्यादा ध्यान दें क्योंकि ये बच्चे उपेक्षित महसूस करते हैं । यह बात  भी एक सर्वेक्षण में सामने आई है कि जो बहरे होते हैं , वे ज्यादा अकेलापन और उदासी महसूस करते हैं । इन दिव्यांग बच्चों को पूरा प्यार दें और सहयोग कीजिए ताकि वे समाज के लिए उपयोगी कार्य करें । यह कहना है जिला हिसार की सह रोज़गार अधिकारी एकता भ्याण का , जो पैरा एथलीट भी हैं और ओलम्पिक की तैयारियों में व्यस्त हैं । एकता ने यह बी कहा कि इनके लिए आप जहां भी बतलायेंगे, उसी स्कूल में आ जाऊंगी ।

एडिशनल डायरेक्टर सुबोध कुमार दुबे ने बताया कि हमारे संस्थान के छात्र न केवल कला बल्कि खेलों में भी राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतते हैं । इससे पूर्व बच्चों द्वारा बनाई कलाकृतियां भी दिखाई गयीं । 

एकता भ्याण ने शिविर में आए शिक्षकों को प्रमाणपत्र भी बांटे । इस अवसर पर हरियाणा ग्रंथ अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष कमलेश भारतीय, समाजसेवी ताराचंद सुथार दीपक दांगी, एकता भ्याण के पिता बलजीत भ्याण और यशिका आदि मौजूद रहे ।