5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के नामांकन पर दें ध्यानः एडीसी नरेंद्र कुमार

5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के नामांकन पर दें ध्यानः एडीसी नरेंद्र कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा कि जिला में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के नामांकन पर विशेष ध्यान दें ताकि कोई भी बच्चा आधार कार्ड नामांकन से न छूटे। नागरिक विभिन्न सरकारी सुविधाएं प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर व दस्तावेज अपडेट रखें। दस्तावेज अपडेट सुविधा 14 जून 2025 तक निशुल्क है।

 

आधार नामांकन की स्थिति की समीक्षा करने और पारिस्थितिकी तंत्र को और मजबूत करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक में आधार सत्यापन के लिए क्यूआर कोड के उपयोग सहित आधार प्रमाणीकरण और आधार ऑफ़लाइन सत्यापन पर चर्चा की गई। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नवजात और 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को नामांकित करने के लिए अस्पतालों और टीकाकरण केंद्रों में आधार शिविर आयोजित करें। उन्होंने अधिकारियों को उचित कामकाज सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से आधार नामांकन केंद्रों का निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया। 

 

अतिरिक्त उपायुक्त ने नागरिकों का आह्वान किया कि वे 5 और 15 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (एमबीयू) करवाएं। यह सुविधा 5-7 वर्ष और 15-17 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए नि:शुल्क है। उन्होंने शिक्षा विभाग को इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए स्कूलों में किटों की आवाजाही के लिए रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यूआईडीएआई ने आधार नामांकन और संबंधित गतिविधियों को अपडेट करने के लिए अधिकृत केंद्रों की आधिकारिक सूची साझा की है। इस सूची के बाहर संचालित होने वाले किसी भी केंद्र को अनाधिकृत माना जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि यह सुनिश्चित करें कि इस आवश्यक कार्यवाही के लिए केवल अधिकृत केंद्र ही कार्यात्मक हों और किसी भी अनाधिकृत संचालन की पहचान कर तुरंत कार्रवाई करके बंद किया जाए।