भारत सरकार के पेटेंट एप्लीकेशन पब्लिकेशन में प्रकाशित हुआ एमडीयू के तीन प्रोफेसर का पेटेंट

भारत सरकार के पेटेंट एप्लीकेशन पब्लिकेशन में प्रकाशित हुआ एमडीयू के तीन प्रोफेसर का पेटेंट

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के तीन प्रोफेसर -डॉ. आशीष दहिया (आईएचटीएम), डॉ. राहुल ऋषि (यूआईईटी) तथा डॉ. संदीप मलिक (आईएचटीएम) द्वारा सृजित पेटेंट - स्मार्ट टेक्नोलॉजी बेस्ड सस्टेनेबल सॉल्यूशंस फॉर एकेडमिक इंटीग्रेशन इन द हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म इंडस्ट्री -भारत सरकार के पेटेंट एप्लीकेशन पब्लिकेशन में प्रकाशित हुआ है।

इन तीनों प्रोफेसर ने मंगलवार को कुलपति प्रो. राजबीर सिंह को अपने पेटेंट पब्लिकेशन की कॉपी सौंपी। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि यह प्रयास प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि इस पेटेंट में एकेडमिया-कारपोरेट इंटीग्रेशन की बेहतरीन संभावनाएं हैं। साथ ही, क्रियान्वित होने पर विद्यार्थियों की एम्प्लॉयबिलिटी का रास्ता भी प्रशस्त होगा। निदेशक आईएचटीएम डॉ. आशीष दहिया, निदेशक स्टार्ट अप, इन्क्यूबेशन एंड इनोवेशन प्रो. राहुल ऋषि ने इन पेटेंट बारे कुलपति को विस्तार से बताया।

इस दौरान डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो.सुरेंद्र कुमार, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन (सीडीसी) प्रो. ए.एस. मान, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, निदेशक निदेशक आईपीआर प्रो. हरीश दूरेजा, निदेशक सीडीओई प्रो. नसीब सिंह गिल मौजूद रहे।