डॉन पलथारा के अगले सिनेमाई ब्रह्मांड में प्रवेश करेंगी पार्वती थिरुवोथु
मुंबई (अनिल बेदाग) : मलयालम सिनेमा के तीन सशक्त नाम- पार्वती थिरुवोथु, डॉन पलथारा और दिलीश पोथन पहली बार एक साथ एक फिल्म में नज़र आने वाले हैं। पार्वती ने सोशल मीडिया पर इस खबर को साझा करते हुए लिखा, “डॉन पलथारा की दुनिया में कदम रख रही हूं, वह भी दिलीश पोथन के साथ।” डॉन पलथारा के सिनेमा की खासियत है उसकी चुप्पी में छिपी भावनाएं और रिश्तों की परतें, जो पार्वती की गहराई भरी एक्टिंग से बखूबी मेल खाती हैं। वहीं, दिलीश पोथन अपनी परफॉर्मेंस में जितने सटीक हैं, उतने ही गहरे निर्देशक भी। कहा जा रहा है कि यह इमोशन से भरी ड्रामा फिल्म केरल में शूट होगी। तीनों के इस संगम से मलयालम सिनेमा को एक नई संवेदनशील दिशा मिलने की उम्मीद है।
फिल्म की कहानी अभी गुप्त है, पर बताया जा रहा है कि यह एक भावनात्मक ड्रामा होगा। पार्वती ने कहा, “डॉन की फिल्में हमें सोचने पर मजबूर करती हैं। उनके साथ काम करना मेरे लिए कलाकार होने की आजादी जैसा है।” यह सहयोग सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि संवेदनाओं और सिनेमाई गहराई की नई बातचीत की शुरुआत माना जा रहा है।
Anil Bedag 

