परेड कमांडर ट्रेनी आईपीएस रविन्द्र व पुरुष टुकड़ी सम्मानित

परेड कमांडर ट्रेनी आईपीएस रविन्द्र व पुरुष टुकड़ी सम्मानित

रोहतक, गिरीश सैनी। पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर बेहतरीन परेड करने पर परेड कमांडर ट्रेनी आईपीएस रविन्द्र कुमार व परेड में प्रथम स्थान हासिल करने पर पीएसआई गौरव (पुरुष टुकड़ी) को मुख्य अतिथि, सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।

इसके अलावा सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रभारी पुलिस चौकी सुखपुरा, स.उप.नि. सन्नी व एएनसी स्टाफ पीएसआई मंजीत को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रोहतक पुलिस के सभी कर्मियों को कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी व बहादुरी से अपना कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।