समावेशी शिक्षा पर पैनल डिस्कशन आयोजित

गौड़ ब्राह्मण शिक्षण महाविद्यालय में आईक्यूएसी के तत्वावधान में -समावेशी शिक्षा शास्त्र:परियोजना एवं विशिष्ट आवश्यकताएं विषय पर पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीआर कॉलेज ऑफ एजुकेशन से डॉ रंजू मालिक व डॉ इंदु बाला तथा वैश्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन से डॉ मधु साहनी ने बतौर विशेषज्ञ शिरकत की।

समावेशी शिक्षा पर पैनल डिस्कशन आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। गौड़ ब्राह्मण शिक्षण महाविद्यालय में आईक्यूएसी के तत्वावधान में -समावेशी शिक्षा शास्त्र:परियोजना एवं विशिष्ट आवश्यकताएं विषय पर पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीआर कॉलेज ऑफ एजुकेशन से डॉ रंजू मालिक व डॉ इंदु बाला तथा वैश्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन से डॉ मधु साहनी ने बतौर विशेषज्ञ शिरकत की।

प्राचार्य डॉ महाश्वेता ने विशेषज्ञों का स्वागत किया। कार्यक्रम संचालन डॉ सविता शर्मा ने किया। समावेशी शिक्षा एवं समावेशन पर चर्चा करते हुए पैनलिस्ट ने कहा कि हमारे समाज में बहुत सारे व्यक्ति ऐसे हैं जिन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से कोई समस्या होती है। परिवार वालों के अलावा बाकी समाज उन्हें अपनाने में हिचकिचाहट दिखाता है। परंतु ये सभी हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं।

राइट्स ऑफ पर्सन विद डिसेबिलिटी, एक्ट 2016 पर भी चर्चा की गई। दिव्यांग व्यक्तियों से संबंधित निर्देशों एवं सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं पर भी प्रकाश डाला गया। नई शिक्षा नीति-2020 में समावेशन की परिभाषा को और व्यापक किया गया है। इसमें दिव्यांग व्यक्तियों के साथ साथ बालिका शिक्षा, ट्रांसजेंडर शिक्षा एवं आर्थिक रूप से अक्षम लोगों के लिए भी अनेक निर्देश दिए गए हैं।

डॉ मोना मल्होत्रा ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान डॉ गीता रानी, डॉ विनोद कुमार, डॉ सोन किरण, डॉ रानी देवी व पूनम अत्री आदि मौजूद रहे।