निबंध लेखन में पलक ने बाजी मारी
रोहतक, गिरीश सैनी। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में द्वितीय हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी द्वारा एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सी.टी.ओ. सुमन कुमारी ने बताया कि प्रतियोगिता में पलक ने प्रथम, भारती ने दूसरा व मीनाक्षी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या डॉ. रश्मि लोहचब ने कैडेट्स को बताया कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य देश की एकता को बनाए रखना है। इस दौरान अनीता एवं कैडेट्स मौजूद रहे।
Girish Saini 


