नेताजी को श्रद्धांजलि दी
 
                        रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के राजनीति विज्ञान विभाग में नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बतौर वक्ता विभाग के प्राध्यापक डॉ. प्रदीप ने अपने संबोधन में कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस आजादी के आंदोलन में भारतीय व विश्व राजनीति में सबसे चर्चित व्यक्तियों में से एक थे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने महिलाओं को आजादी आंदोलन से जोड़ने में मुख्य भूमिका निभाई थी तथा आजाद हिंद फौज में रानी लक्ष्मीबाई ब्रिगेड बना कर महिला नेतृत्व को स्थापित किया। प्राध्यापकों डा. ममता और डा. निशा मोहन ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए नेताजी के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला।
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
