पशु चारे के लिए अच्छा विकल्प है धान की परालीः उपायुक्त सचिन गुप्ता

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा है कि धान की पराली पशु चारे के लिए एक अच्छा विकल्प है। उन्होंने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे जिला में स्थित गौशालाओं के प्रबंधकों /प्रधानों के साथ मिलकर धान की पराली के उचित प्रबंधन के लिए कार्य करें। विभाग के अधिकारियों के साथ गौशाला प्रबंधकों की बैठक में आश्वासन दिया गया कि वे खरीफ 2025 में धान की पराली में आगजनी रोकने के लिए गौशाला में सूखे चारे की पूर्ति के लिए अधिक से अधिक पराली एकत्रित करेंगे।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा है कि पराली जलाने से वातावरण दूषित होता है तथा इससे सभी जीव-जंतुओं का जीवन प्रभावित होता है। फसल अवशेष जलाने से अनेक बीमारियां भी फैलती है। धान की पराली का उपयोग गोशालाओं में लंबे समय तक पशु के लिए सूखे चारे के लिए किया जा सकता है। विभाग के माध्यम से गोशाला प्रबंधकों ने धान कटाई के दौरान लंबे समय तक गौशाला में पशु चारे के लिए धान की पराली उठाने के कार्य की गति बढ़ाने में सहयोग करने का आश्वासन दिया है और दान में दी गई पराली को गौशालाओं द्वारा स्वयं उठा कर गौशालाओं में भंडारण करवाने की बात भी कही। उपायुक्त के निर्देश पर कृषि उपनिदेशक डॉ. सुरेंद्र मलिक ने जिला में स्थित गौशालाओं के प्रबंधकों के साथ बैठक कर उन्हें ज्यादा से ज्यादा धान की पराली को पशु चारे के लिए एकत्रित करने का आह्वान किया।