दोआबा कालेज के बीटीएचएम के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
बीटीएचएम समेस्टर-1 की छात्रा रुपिंन्द्र कौर ने 500 में से 424 अंक लेकर जीएनडीयू में प्रथम रही
                            जालन्धर: प्रिं. डा. नरेश कुमार धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि कालेज के बीटीएचएम विभाग के विद्यार्थीओं ने जीएनडीयू की परिक्षाओं में बढिय़ा प्रदर्शन करते हुए अपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया।  बीटीएचएम समेस्टर-1 की छात्रा रुपिंन्द्र कौर ने 500 में से 424 अंक लेकर जीएनडीयू में पहला, गौरव ने 409 अंक लेकर जीएनडीयू में दूसरा, सविता ने 399 अंक लेकर जीएनडीयू में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह बीटीएचएम समेस्टर-3 की छात्रा महक ने 500 में से 388 अंक लेकर जीएनडीयू में पहला, अतिन्द्रपाल सिंह ने 367 अंक लेकर जीएनडीयू में दूसरा व शविंन्द्रप्रीत कौर ने 358 अंक लेकर जीएनडीयू में तीसरा स्थान प्राप्त किया।  
प्रिं. डा. नरेश कुमार धीमान ने विभागध्यक्ष प्रो. राहुल हँस, प्राध्यापकों, मेधावी विद्यार्थियों, और उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी।
 
                            
                
                                    cityairnews                                
        
        
        
