एनएसएस इकाई द्वारा ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। लालनाथ हिंदू कॉलेज के एनएसएस सेल द्वारा प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रजनी कुमारी ने पीपीटी द्वारा एनएसएस की स्थापना, उद्देश्य, वार्षिक नियमित गतिविधियों तथा एक दिवसीय व सात दिवसीय शिविर की जानकारी दी। स्वयंसेवकों विश्वजीत, पलक व गर्विता ने लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया। वहीं, स्वयंसेवकों अरुण व यश ने सात दिवसीय शिविर के अनुभव साझा किए।
प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि एनएसएस विद्यार्थियों को समाज से जोड़कर मानवीय गुणों सहयोग, सेवा, निष्ठा व समर्पण को विकसित करने के साथ सृजनात्मक कौशल का विकास करने में सहायक है। आभार प्रदर्शन डॉ प्रवीण शर्मा ने किया।
Girish Saini 


