प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

सांपला, गिरीश सैनी। स्थानीय शहीद राय सिंह राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि, प्राचार्य डॉ.परम भूषण आर्य ने किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया।

डॉ.दीपक लठवाल ने कार्यक्रम का समन्वयन किया। उन्होंने विभिन्न कमेटियों के प्रभारियों का मंच पर स्वागत किया व विद्यार्थियों से रूबरू करवाया। डॉ. अंकिता ने कला संकाय व डॉ सुमन ने कॉमर्स संकाय के सभी प्राध्यापकों का परिचय विद्यार्थियों को दिया। डॉ.हरदीप ने अर्न व्हाइल यू लर्न की जानकारी दी। डॉ. जयपाल ने विद्यार्थियों को खेलों में भाग लेने व अनुशासित रहने के लिए प्रेरित किया। डॉ. आशा ने महिला प्रकोष्ठ और डॉ. प्रीति ने प्लेसमेंट सेल की गतिविधियों से अवगत कराया। इस दौरान सभी शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।