ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशनः अलग-अलग स्थानों से तीन युवक अवैध हथियारों सहित काबू
रोहतक, गिरीश सैनी। ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन अभियान के तहत रोहतक पुलिस की टीम ने अलग-अलग स्थानों से तीन युवकों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है, जिनसे 3 देसी पिस्तौल व 6 रौंद बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत अलग-अलग अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।
प्रभारी थाना सदर निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी घिलौड़ की टीम ने रोहतक-गोहाना मेन बाईपास के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच के दौरान रोहतक से गोहाना की तरफ तेज गति से आ रही गाड़ी सवार युवकों को शक के आधार पर काबू किया, जिनकी पहचान नवीन निवासी भाकली (रेवाड़ी) और धीरज उर्फ दुधिया निवासी गांव देहलावास, गुलाबपुरा (रेवाड़ी) के रूप में हुई। नवीन के पास से एक देसी पिस्तौल, 4 रौंद और धीरज के पास से एक देसी पिस्तौल व 2 रौंद बरामद हुए। आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपियों को अदालत के आदेश पर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।
वहीं, प्रभारी थाना सांपला निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने नया बास से एक युवक को अवैध हथियार सहित काबू किया, जिसकी पहचान सचिन निवासी पाकस्मा के रुप में हुई। उसके पास से 1 देसी पिस्तौल बरामद हुआ है।
Girish Saini 


