ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशनः अलग-अलग स्थानों से चार युवक अवैध शराब सहित दबोचे
रोहतक, गिरीश सैनी। ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन अभियान के तहत रोहतक पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चार युवकों को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 176 बोतल, 6 अद्धे व 222 पव्वे शराब बरामद हुई है। उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अलग-अलग अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।
प्रभारी थाना कलानौर निरीक्षक सतपाल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को गांव बनियानी से एक युवक द्वारा गाड़ी में अवैध शराब लाने की सूचना मिलने पर तुरंत कार्यवाही करते हुये नाकाबंदी कर बनियानी की ओर से आ रहे गाड़ी सवार युवक को शक के आधार पर काबू किया गया। युवक की पहचान रोहित निवासी गांव मौज नगर (सोनीपत) के रूप में हुई। नियमानुसार गाड़ी की तलाशी लेने पर 14 पेटी शराब (कुल 156 बोतल व 48 पव्वे) बरामद हुई।
वहीं, प्रभारी थाना शहर रोहतक निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने सैनीवास मौहल्ला से एक युवक को काबू किया, जिसकी पहचान दीपक निवासी गढ़ी मोहल्ला के रूप में हुई। उसके पास से 2 अद्धे व 52 पव्वा शराब बरामद हुई। प्रभारी थाना पुरानी सब्जी मंडी उप.नि. सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने सन्नी निवासी पाड़ा मोहल्ला को 10 बोतल, 24 अद्धे, 122 पव्वे देसी व अंग्रेजी अवैध शराब के साथ पकड़ा। प्रभारी थाना पीजीआईएमएस निरीक्षक रोशन लाल ने बताया कि पुलिस टीम ने विक्की निवासी पटेल नगर को 10 बोतल देसी शराब सहित काबू किया।
Girish Saini 


