ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशनः अलग-अलग स्थानों से चार युवक अवैध शराब सहित काबू

ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशनः अलग-अलग स्थानों से चार युवक अवैध शराब सहित काबू

रोहतक, गिरीश सैनी। ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन अभियान के तहत रोहतक पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चार युवकों को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों से कुल 25 बोतल, 34 अद्धे व 716 पव्वे देसी शराब बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अलग-अलग अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई है।

 

प्रभारी थाना सांपला निरीक्षक बिजेन्दर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच के दौरान पुरानी मंडी सांपला की ओर आ रहे गाड़ी सवार युवक को शक के आधार पर काबू किया, जिसकी पहचान नरेश निवासी गांव पतलिया (अलवर) के रूप में हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर गाड़ी से 165 पेटी (कुल 660 पव्वे) देसी शराब बरामद हुई।

 

वहीं, प्रभारी थाना शिवाजी कॉलोनी निरीक्षक राकेश सैनी ने बताया पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मायना के पास से एख युवक को शक के आधार पर काबू किया, जिसकी पहचान सुमेर निवासी मायना के रूप में हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर उसके पास से 4 बोतल, 16 अद्धे व 48 पव्वे देसी शराब बरामद हुई। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।

 

प्रभारी थाना पुरानी सब्ज़ी मंडी उप.नि सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने पाड़ा मोहल्ला से सन्नी निवासी पाड़ा मोहल्ला को काबू किया, जिसके पास से 9 बोतल व 18 अद्धे देसी शराब बरामद हुई। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। इसके अलावा, पुलिस टीम ने पुराना सरकारी स्कूल ग्राउंड के पास से राकेश को अवैध शराब सहित काबू किया। उसके पास से 12 बोतल व 8 पव्वे देसी शराब बरामद हुई। उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।