ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशनः 17 आपराधिक मामलों में आरोपी युवक अवैध हथियार सहित काबू

ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशनः 17 आपराधिक मामलों में आरोपी युवक अवैध हथियार सहित काबू

रोहतक, गिरीश सैनी। ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया के दिशानिर्देशों अनुसार रोहतक पुलिस की स्पेशल डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने एक युवक को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। आरोपी से चार देसी पिस्तौल व 11 रौंद बरामद हुए है। उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई है। आरोपी को अदालत के आदेश पर पुलिस रिमांड पर हासिल किया जायेगा।

डीएसपी मुख्यालय रवि खुंडिया ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रभारी स्पैशल डिटेक्टिव स्टाफ को एक युवक के अवैध हथियार सहित जींद रोड, रोहतक पर वारदात करने के इरादे से घूमने की सूचना मिली। तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने जींद रोड पर ड्रेन नं. 8 के पास से एक युवक को शक के आधार पर काबू किया, जिसकी पहचान नवीन उर्फ मोनू निवासी टिटौली के रूप में हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर उसके पास पिट्ठू बैग से 4 देसी पिस्तौल व 11 रौंद बरामद हुए है।

जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी दो युवकों की हत्या करने के इरादे से हथियार खरीद कर लाया था। उसका पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है और उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, चोरी, धोखाधड़ी, अवैध हथियार, अवैध शराब आदि धाराओं के तहत 17 मामले दर्ज है। उसके खिलाफ जिला रोहतक में 10, जींद में 2 व करनाल, कुरूक्षेत्र, गुरुग्राम, दिल्ली व राजस्थान में एक-एक मामला दर्ज है।