ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशनः अभियान के दौरान अवैध हथियार, शराब व एनडीपीएस एक्ट के तहत 42 मामले दर्जः एसपी

ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशनः अभियान के दौरान अवैध हथियार, शराब व एनडीपीएस एक्ट के तहत 42 मामले दर्जः एसपी

रोहतक, गिरीश सैनी। राज्य के पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह के मार्गदर्शन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन अभियान चलाया गया है। रोहतक के पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने बताया कि 1 से 31 दिसंबर तक चलाये जा रहे इस अभियान के तहत अवैध शराब, नशीले पदार्थ, अवैध हथियार व जुआ सट्टा खेलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। रोहतक पुलिस ने ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन के तहत 18 दिनों में अवैध शराब, नशीले पदार्थ व अवैध हथियार के 42 मामले दर्ज किए और 47 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से 10 अवैध हथियार, 21 रौंद व 2 खाली कारतूस बरामद हुए। इसके अलावा 337 ग्राम चरस, 18.6 ग्राम हेरोइन व 1640 रुपये नगद बरामद हुए हैं। अवैध शराब के मामले में आरोपियों से देसी शराब की 2518 बोतल, अंग्रेजी शराब की 2135 व 10 बोतल बीयर बरामद हुई। इसके अलावा हिंसक अपराध में फरार चल रहे 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।