उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा खुला दरबार 30 अक्टूबर को
रोहतक, गिरीश सैनी। अधीक्षक अभियंता इंजीनियर मनिंदर कादयान के मार्गदर्शन मे राजीव गांधी विद्युत भवन में 30 अक्टूबर को खुला दरबार लगाया जाएगा, जिसमें उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से संबंधित, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े, खराब हुए मीटरों से सम्बंधित व वोल्टेज से जुड़े मामलों का निपटान किया जाएगा।
उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम की चेयरपर्सन कार्यकारी अभियंता इंजीनियर सीमा नारा ने बताया की विभाग के कार्यालय में 30 अक्टूबर को प्रातः 11 से 1:30 बजे तक खुला दरबार लगाया जाएगा। इस बैठक में सभी बिजली उपभोक्ता जिन का बिल विवाद 50,000 रूपए तक है या अन्य शिकायत है वह अपनी समस्याओं को इस फोरम के समक्ष रख सकते हैं। इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरुपयोग और घातक गैर- घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। इस दौरान कार्यकारी अभियंता डिविजन नं. 1 के अंतर्गत आने वाले सभी कार्यालयों एसडीओ कलानौर, एसडीओ नं. 1 एसडीओ महम व सब ऑफिस खरक कलां, सब ऑफिस काहनौर के उपभोक्ताओं की शिकायत सुनी जाएगी।
Girish Saini 


