जीयू में 12 यूजी पाठ्यक्रमों की 460 सीटों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

जीयू में 12 यूजी पाठ्यक्रमों की 460 सीटों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

रोहतक, गिरीश सैनी। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25  के लिए गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी 9 मई से विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है।

कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि जीयू ने 12 स्नातक पाठ्यक्रमों की 460 सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ की है। उन्होंने बताया कि बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी, बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन इन इंटीरियर डिज़ाइन, मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (इंटीग्रेटेड ), एमबीए (इंटीग्रेटेड ), मास्टर ऑफ कॉमर्स (इंटीग्रेटेड ), बैचलर ऑफ़ साइंस (एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया), मास्टर ऑफ आर्ट्स (जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, इंटीग्रेटेड), मास्टर ऑफ आर्ट्स (डेवलपमेंट स्टडीज, इंटीग्रेटेड), मास्टर ऑफ आर्ट्स (लिबरल आर्ट्स, इंटीग्रेटेड ), डिप्लोमा इन डांसेज ऑफ़ भारत, डिप्लोमा इन म्यूजिक ऑफ़ भारत और डिप्लोमा इन योगा जैसे स्किल ओरिएंटेड कोर्सेज में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी 26 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि बी.फार्मा व बी.टेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश एचएसटीईएस के माध्यम से दिया जाएगा।