मनोविज्ञान विभाग में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 जून तक

मनोविज्ञान विभाग में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 जून तक

रोहतक, गिरीश सैनी। शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है।
मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. सर्वदीप कोहली ने बताया कि विभाग में एमए-साइकोलॉजी तथा एमए- एप्लाइड साइकोलॉजी पाठ्यक्रम उपलब्ध है। इन पाठ्यक्रमों में क्रमश: 40 तथा 30 सीटें उपलब्ध हैं। इन पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 जून है। प्रवेश एंट्रेंस टेस्ट के जरिए दिया जाएगा।
प्रो. सर्वदीप कोहली ने बताया कि मनोविज्ञान विषय में करियर की बेहतरीन संभावनाएं हैं। मनोविज्ञान विषय का स्नातकोत्तर स्टूडेंट बतौर मनोवैज्ञानिक परामर्श, शिक्षण (टीचिंग), काउंसलिंग एंड गाइडेंस, मानव संसाधन प्रबंधन, आर्गेनाईजेशन बिहेवियर एण्ड मैनेजमेंट, प्रतिरक्षा, आदि क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं। प्रो. कोहली ने बताया कि एमडीयू साइकोलॉजी विभाग के एलुमनाई प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत हैं। प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी विभाग से संपर्क कर सकते हैं या एमडीयू वेबसाइट से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।