शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई तकः उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह
शिक्षा के साथ भोजन, वर्दी व अन्य दैनिक उपयोग सामग्री मुफ्त होगी उपलब्ध।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि विद्यालय में सत्र 2026-27 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है, जिसकी अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 है। प्रवेश परीक्षा आगामी 13 दिसंबर 2025 (शनिवार) को प्रातः: 11:30 बजे आयोजित की जाएगी।
उपायुक्त सिंह ने बताया कि विद्यालय में छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास उपलब्ध है। इसके अलावा सभी विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा के साथ भोजन, वर्दी एवं अन्य दैनिक उपयोग सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है। पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन स्वयं के स्तर पर अथवा जिला के गांव घुसकानी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से सम्पर्क कर सकते है। ऑनलाईन आवेदन के लिए पात्र विद्यार्थी वेबसाईट https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी और आवश्यक दिशा निर्देश के लिए नवोदय विद्यालय समिति के मुख्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in का अवलोकन करें।