कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई का कुलपति के रूप में एक वर्ष बना गुजवि का स्वर्णकाल

चार नए विभाग तथा 17 नए कोर्स किए आरंभ।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई का कुलपति के रूप में एक वर्ष बना गुजवि का स्वर्णकाल

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने दो मई 2024 को कुलपति के रूप में उनके कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए गत एक वर्ष की उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया तथा आगामी योजनाओं के साथ-साथ गुजवि में इस वर्ष से शुरू होने वाले प्रस्तावित कोर्सों का ब्यौरा भी दिया। 

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि कोई विश्वविद्यालय किसी एक दिन स्थापित तो होता है, लेकिन उसके वास्तविक विश्वविद्यालय के बनने की यात्रा वर्षों और दशकों में पूरी होती है। गुरु जंभेश्वर महाराज के नाम पर स्थापित हुआ गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अपने स्थापना काल से ही लगातार नए आयामों को छू रहा है। कुलपति ने गत एक साल की उपलब्धियों को समूचे विश्वविद्यालय परिवार को समर्पित किया तथा उन्होंने आगे भी सबसे इसी प्रकार, बल्कि और अधिक ऊर्जा से कार्य करने की अपेक्षा की। 

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि बीते एक साल में गुजवि ने अपनी विकास यात्रा को और अधिक तेज किया है। विवि में 6.5 करोड़ से आइडिया व इनोवेशन लैब बनाई जाने की प्रकिया जारी है। शोधार्थियों की फेलोशिप प्रतिमाह 15 हजार रूपए कर दी गई है। साथ ही यह फेलोशिप अब प्रति विभाग एक की बजाय दो शोधार्थियों को दी जा रही है। शोधार्थियों की कंटीजेंसी भी बढ़ाकर पांच हजार रूपए की गई है। इसके अतिरिक्त जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए दस हजार रुपए प्रतिवर्ष के हिसाब से गुरु जंभेश्वर महाराज के नाम पर नई छात्रवृति आरंभ की गई है।

विवि ने एक मेडिकल कॉलेज बनाने की प्रक्रिया भी आरंभ की है। हॉस्टल नं. चार की इंटरनेशनल विंग का उद्घाटन राज्यपाल एवं गुजवि के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने किया। 118 करोड़ रूपए की लागत से तीन नए हॉस्टल भवन, आवसीय परिसर का विस्तार, हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस, मैकनिकल इंजीनियरिंग विभाग की एक्सटेंशन बिल्डिंग तथा मल्टीपरपज हॉल का निर्माण करवाया जाएगा। शोध तथा आविष्कार को बढ़ावा देने के लिए पेटेंट सैल की स्थापना की गई है। किसी भी प्रकार की शिकायत का समयबद्ध समाधान करने के लिए इंफोरमेटिक्स एंड ग्रीवेंस सेल के पोर्टल की स्थापना भी गई है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त श्रेणी-2 की स्वायत्तता के तहत गुजवि अपने स्तर पर नए कोर्स आरंभ कर सकता है।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि दा टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड रैंकिंग 2024 में इंजीनियरिंग केटेगरी में विश्वविद्यालय को 801 से 1000 रैंक, विश्वविद्यालय श्रेणी में 1201 से 1500 रैंक, फिजिकल एजुकेशन केटेगरी में 1001 प्लस रैंक प्राप्त हुआ है।  ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग (लंदन) द्वारा जारी रैंकिंग में गुजवि को हरियाणा में पहला तथा देश में 26वां तथा स्थान मिला है। जकार्ता इंडोनेशिया द्वारा जारी की गई युआई ग्रीन मेट्रिक वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में वर्ल्ड मोस्ट सस्टेनेबल यूनिवर्सिटी श्रेणी में विवि को भारत में 16वां रैंक मिला।

कुलपति ने बताया कि 1 मई 2023 तक विवि के स्कोपस पब्लिकेशंस की संख्या 3,793 थी, जो संख्या 29 अप्रैल 2024 तक 511 से बढ़कर 4,304 हो गई। इस अवधि में विवि का एच-इंडेक्स भी 10 प्वाइंट बढ़कर 112 से 122 हो गया है।  औसत पेपर साइटेशन में 1.18 की वृद्धि हुई, जो 19.98 से बढ़कर 21.16 हो गया।  स्कोपस साइटेशन की संख्या इस अवधि में 15,270 बढ़कर 75,803 से 91,073 हो गई।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि सत्र 2023-24 में चार नए विभाग, ज्योग्राफी, जूलोजी, लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साईंस तथा एजुकेशन शुरू किए गए थे। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत 17 नए कोर्सिज इन्टीग्रेटिड बीएससी (ऑनर्स विद रिसर्च)-एमएससी फिजिक्स, इन्टीग्रेटिड बीएससी (ऑनर्स विद रिसर्च)-एमएससी कैमिस्ट्री, इन्टीग्रेटिड बीएससी (ऑनर्स विद रिसर्च)-एमएससी मैथेमेटिक्स, इन्टीग्रेटिड बीएससी (लाइफ साइंस)-एमएससी (बायोटेक्नोलॉजी/माइक्रोबायोलोजी/बोटनी/जूलोजी), इन्टीग्रेटिड बीएससी (ऑनर्स विद रिसर्च)-एमएससी इकोनोमिक्स, इन्टीग्रेटिड बीएससी (ऑनर्स विद रिसर्च)-एमएससी साइकोलॉजी, बीएससी (ऑनर्स विद रिसर्च)-कंप्यूटर साइंस (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस), बीएससी (ऑनर्स विद रिसर्च)-मास कम्युनिकेशन, एमएससी बोटनी, एमएससी जुलोजी, एमएससी कंप्यूटर साइंस (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड डेटा साइंस), मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस, एमए एजुकेशन, एमबीए-हैल्थकेयर, इन्टीग्रेटिड बीएससी (ऑनर्स विद रिसर्च)-एमएससी जियोग्राफी, इन्टीग्रेटिड बीएससी (ऑनर्स विद रिसर्च)-एमएससी मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी, बीटेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) (फॉर वर्किंग प्रोफेशनल्स) शुरू किए गए।

कुलपति ने बताया कि सत्र 2024-25 से कई नए कोर्स आरंभ करने की योजना है।  इनमें 23 कोर्सिज, बीएससी-बीएड, बीए-बीएड, बीए एलएलबी ऑनर्स पंचवर्षीय, एमएससी जियोग्राफी, एमए एजुकेशन, इंटीग्रेटिड बीकॉम (ऑनर्स विद रिसर्च)-एमकॉम, इंटीग्रेटिड बीएससी (ऑनर्स विद रिसर्च) योगा साइंस एंड थेरेपी-एमएससी योगा साइंस एंड थेरेपी, इंटीग्रेटिड बीएससी (फिजिकल साइंसिज)-एमएससी फिजिक्स/कैमिस्ट्री/ मैथेमेटिक्स, इंटीग्रेटिड बीबीए (ऑनर्स विद रिसर्च)-एमबीए, इंटीग्रेटेड बीसीए-एमसीए, एमटेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) फॉर वर्किंग प्रोफेशनल्स, एमबीए (फॉर वर्किंग प्रोफेशनल्स), बीएससी इन ऐविएशन, बैचलर इन मेडिकल लेबोरेटरी टैक्नीश्यिनबैचलर इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी, बीटेक इलेक्ट्रोनिक्स एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग, बीटेक (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड डेटा साइंस), बीवोक पेशेंट केयर मैनेजमेंट, बीवोक क्रिटिकल केयर मैनेजमैंट, बीवोक पैरामेडिकल एंड हैल्थ एडमिनिस्ट्रेशन, बीएससी नर्सिंग, एएनएम तथा जीएनएम कोर्सिज नियमित मोड में शुरू किए जाएंगे। जबकि ऑनलाइन मोड में चार पीजी कोर्सिज एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमएससी मैथेमेटिक्स, एमए मास कम्युनिकेशन, एमकॉम तथा पांच डिप्लोमा कोर्सिज डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस, डिप्लोमा इन डेटा साइंस, डिप्लोमा इन बिजनेस एनालिटिक्स, डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस, डिप्लोमा इन सप्लाइ चेन एनालिटिक्स शुरू किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन मोड में 17 सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू करने की योजना है। 

गत शैक्षणिक सत्र में कुल 43 एमओयू किए, जिसमें 14 इंटरनेशनल, जिसके अंतर्गत 03 कॉरपोरेट/इंडस्ट्री, 01 रिसर्च इंस्टीट्यूट और 10 एच.ई.आई. से संबंधित हैं तथा 29 नेशनल एमओयू, जिसके अंतर्गत 16 कॉरपोरेट/इंडस्ट्री, 08 रिसर्च इंस्टीट्यूट और 05 एच.ई.आई. शामिल हैं।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में महिला फुटबाल टीम ने कांस्य पदक जीता। पहलवान यशवीर ने ग्रीको रोमन कुश्ती के 97 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक, फ्री स्टाइल कुश्ती के 74 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता। महिला तीरंदाजी टीम ने स्वर्ण पदक तथा अंशुल ने बॉक्सिंग में 92 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इसके अतिरिक्त इंटर जोनल, इंटर यूनिवर्सिटी तथा राष्ट्रीय स्तर पर भी विवि की टीमों तथा खिलाड़ियों ने पदक जीते।

इस दौरान कुलपति ने दाखिला व वर्चुअल टूर से संबंधित क्यूआर कोड भी जारी किया।