श्रमिकों को जागरूक करने के लिए एक माह का विशेष अभियान
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा श्रमिक सुरक्षा एवं अधिकार अभियान के तहत एक माह तक एक विशेष अभियान चला कर ग्रामीण स्तर तक श्रमिकों को उनके अधिकारों एवं सुरक्षा संबंधी प्रावधानों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने बताया कि 1 से 30 नवम्बर तक जिला के विभिन्न औद्योगिक, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में चलाए जाने वाले इस अभियान के दौरान पैरा लीगल वालंटियर्स (पीएलवी) श्रमिकों के कार्यस्थलों पर जाकर उन्हें श्रम कानूनों, सुरक्षा उपायों, विधिक सहायता योजनाओं एवं उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देंगे। रोहतक ब्लॉक व अन्य प्रमुख क्षेत्रों में चिन्हित कार्यस्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे।
डॉ. तरन्नुम खान ने बताया कि मजदूरों के अधिकारों की रक्षा व सुरक्षा के तहत एक मुख्य टीम स्पेशल सेल बनाई गई है, जो श्रम विभाग के साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग देंगे।
Girish Saini 

