राष्ट्रीय गणित दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 138वीं जयंती के अवसर पर एमडीयू के गणित विभाग में राष्ट्रीय गणित दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान -हैंड्स-ऑन प्रैक्टिस ऑफ मैटलैब मॉडल्स फॉर रिसर्च इन मैथमेटिक्स विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन प्रो. हरीश दुरेजा, डीन आर एंड डी ने बतौर मुख्य अतिथि किया। उन्होंने शोध परियोजनाओं एवं विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप्स की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि शोधार्थी अपनी योग्यता, परियोजना की प्रासंगिकता तथा वित्तीय आवश्यकता के आधार पर मेरिट-आधारित, आवश्यकता-आधारित एवं प्रोजेक्ट-विशिष्ट अवसरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने पीएचडी के दौरान प्रदान किए जाने वाले विभिन्न पुरस्कारों एवं प्रोत्साहनों से भी अवगत कराया।
गणित विभागाध्यक्ष एवं कार्यशाला के संयोजक प्रो. सुमित गिल ने स्वागत भाषण दिया और कार्यशाला की विषयवस्तु व शैक्षणिक महत्व पर प्रकाश डाला। प्रो. राजीव कुमार ने श्रीनिवास रामानुजन के अद्वितीय गणितीय योगदान पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि किस प्रकार उनके सिद्धांत आज भी आधुनिक गणित और अनुसंधान के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
तकनीकी सत्र में मनोज कुमार, असिस्टेंट मैनेजर (टेक्निकल) ने मेटलेब एवं सिमुलिंक के माध्यम से गणितीय मॉडलिंग, डेटा एनालिटिक्स तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर व्यावहारिक जानकारी प्रदान की। उन्होंने मैटलैब के विभिन्न टूलबॉक्स और उनके शोध-आधारित अनुप्रयोगों को उदाहरणों सहित समझाया। इस दौरान प्रो. सीमा मेहरा, प्रो. सविता राठी, डॉ. जगबीर सिंह, डॉ. अंजू पंवार, डॉ. एकता नरवाल, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. पूनम रेडू, डॉ. मोनिका, डॉ. सोनिका सहित शोधार्थी मौजूद रहे।
Girish Saini 

