शिक्षा विभाग में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के शिक्षा विभाग में आरसीआई (भारतीय पुनर्वास परिषद) द्वारा प्रदान किए गए करिकुलम फ्रेमवर्क के तहत बी.एड. (स्पेशल) और एम.एड. (स्पेशल) के लिए पाठ्यक्रम डिजाइन और विकसित करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।
विभागाध्यक्षा डा. नीरू राठी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में शिक्षकों, शिक्षाविदों और विषय विशेषज्ञों ने एक साथ मिलकर समकालीन सीखने की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक गतिशील और समावेशी ढांचा तैयार करने बारे गहन विचार-मंथन किया गया।
इस कार्यशाला में प्रो. जितेंद्र कुमार, डॉ. माधुरी हुड्डा, डॉ. उमेंद्र मलिक, डॉ. वनिता रोज, सिद्धार्थ कुमार, डॉ. मनदीप, डॉ. सत्यनारायण, सुमन देवी, डॉ. प्रमिला, डॉ. शाइस्ता बानो, डॉ. श्याम परमार, डॉ. सुमन मदान, अर्पण रोहतक, प्रियंका, रोशनी, भोम सिंह मीना, ओमवीर सिंह आशा, राजवीर, कृष्ण कुमार शाक्य, शैलजा विकास, गौरान शुक्ला, डॉ. पूनम धनखड़ शामिल हुए।