एमडीयू में हैप्पीनेस पर एक दिवसीय कार्यशाला 27 अक्टूबर को

एमडीयू में हैप्पीनेस पर एक दिवसीय कार्यशाला 27 अक्टूबर को

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज 27 अक्टूबर को हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री के सहयोग से- हैप्पीनेस विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करेगा।

एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज के कोऑर्डिनेटर डॉ. अनार सिंह ढुल ने बताया कि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह बतौर मुख्यातिथि इस कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे। पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला की मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. दमनजीत कौर संधु बतौर विशिष्ट वक्ता इस कार्यशाला में संबोधन करेंगी। डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा तथा डीन, सीडीसी प्रो. ए.एस. मान बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर कार्यशाला में शिरकत करेंगे। यह कार्यशाला फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर के सेमिनार हाल में अपराह्न 3 बजे से शुरू होगी।