एक दिवसीय क्षमता संवर्धन निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

एक दिवसीय क्षमता संवर्धन निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान, चंडीगढ़ द्वारा भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लि., रोहतक में एक दिवसीय क्षमता संवर्धन निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। नवगठित बहुउद्देशीय कृषि सेवा सहकारी सभाओं के कर्मचारियों एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों के लिए यह आयोजन किया गया।

क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान, चंडीगढ़ से संकाय सदस्य सुनील कुमार ने प्रशिक्षण सत्र में सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की नीतियों एवं पहलों को जमीनी स्तर पर लागू कर जन कल्याण का आर्थिक एवं सामाजिक विकास किए जाने की बात कही। उन्होंने सहकारी समितियों के कार्य संचालन, विशेषकर बचत एवं ऋण सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी।

इस दौरान, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. के अध्यक्ष हरीश कौशिक भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि किस प्रकार सहकारी समितियां अपने सदस्यों को पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, लोकमित्र केंद्र जैसी सुविधाएं प्रदान कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बना सकती हैं। इस कार्यक्रम में नवगठित सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।