सांपला में एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित
 
                        रोहतक, गिरीश सैनी। एमएसएमई डीआई भिवानी और स्थानीय एमएसएमई टूल सेंटर के सहयोग से डीएमसी द्वारा सांपला स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
एमएसएमई डीआई भिवानी की सहायक निदेशक रचना त्रिपाठी, जिला एमएसएमई केंद्र के राहुल और एमएसएमई टूल सेंटर से उमेश ने छात्रों को एमएसएमई विभाग की योजनाओं जैसे पीएमईजीपी, पीएमएफएमई और अन्य प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में बताया। छात्रों को अपना उद्यमिता उद्यम शुरू करने के लिए भी प्रेरित किया गया।
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
