वीर बाल दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता में शालिनी व भाषण में कुनाल रहे प्रथम
 
                        रोहतक, गिरीश सैनी। धर्म की रक्षा के लिए दशम पिता गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के अनुकरणीय साहस व बलिदान से देश और दुनिया अवगत कराने के लिए इनरव्हील क्लब ब्लूमिंगडेल द्वारा वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन क्लब द्वारा आरआरआर प्रोजेक्ट के तहत गोद लिए गए अभिनव टोली संस्था में किया गया। क्लब प्रधान प्रीति बंसल ने अपने संबोधन में बताया कि कैसे दसवें सिख गुरु गोबिंद सिंह जी के डर होकर अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। मुगलिया सल्तनत के दबाव में मुस्लिम धर्म कबूल न करने पर उन्हें जिंदा दीवार में चिनवा दिया गया था। इसे शहादत दिवस के नाम से भी जाना जाता है।
क्लब एडीटर ज्योति बंसल ने बताया कि इस दिन का याद में बच्चों के लिए पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पेंटिंग में शालिनी प्रथम, प्रिया दूसरे व सोनम तीसरे स्थान पर रही। वहीं भाषण प्रतियोगिता में कुनाल ने पहले, विशाल ने दूसरा तथा शालिनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में क्लब सदस्य अर्पण भांबरी का विशेष सहयोग रहा।
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
