अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के तीसरे दिन डीसी सचिन गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया विधिवत शुभारंभ
स्टॉलों के निरीक्षण के साथ किया सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के तीसरे व अंतिम दिन हवन में पूर्णाहुति डाली तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ पं. श्रीराम शर्मा रंगशाला परिसर में आयोजित प्रदर्शनी तथा स्टॉलों का निरीक्षण किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने भी रंगशाला परिसर में पहुंचकर गीता महोत्सव में शिरकत की। उन्होंने स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी अवलोकन किया।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, आरटीए सचिव वीरेंद्र सिंह ढुल, परिवहन महाप्रबंधक विपिन कुमार, मंडल आयुक्त के ओएसडी शुभम तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ हवन में पूर्णाहुति डाली। उन्होंने जीओ गीता परिवार के स्टॉल में पहुंचकर गीता पूजा की तथा दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार भालौठ स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक श्लोक उच्चारण किया गया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कुरुक्षेत्र से वर्चुअली संदेश भी उपस्थितगण को सुनाया गया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सांगवान इंटरनेशनल स्कूल, विद्याश्री इंटरनेशनल स्कूल, जॉन वेस्ले स्कूल, मॉडल स्कूल, शिक्षा भारती कन्या विद्यालय, जैन कन्या स्कूल, महेंद्रा पब्लिक स्कूल व स्वामी नित्यानंद स्कूल सहित विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने गीता आधारित प्रस्तुतियां दी। मुरादाबाद के डॉ. पंकज दर्पण अग्रवाल के निर्देशन में उनकी टीम द्वारा भव्य कृष्ण लीलाओं का सजीव चित्रण किया गया।
गीता महोत्सव के समापन अवसर पर तीन दिवसीय गीता महोत्सव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया। रंगशाला परिसर में स्टॉल लगाने वाले विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Girish Saini 


