एनएसएस शिविर के छठे दिन ग्रामीणों को जल संरक्षण तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया

एनएसएस शिविर के छठे दिन ग्रामीणों को जल संरक्षण तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय की एनएसएस इकाइयों द्वारा गांव मायना में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन की शुरुआत योग सत्र के साथ हुआ। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सोफिया जाखड़ एवं डॉ. सविता मलिक ने बताया कि स्किल एनहांसमेंट सेशन के अंतर्गत सोनिया मल्हान द्वारा स्वयं सेविकाओं को आकर्षक एवं रचनात्मक लिफाफे बनाना सिखाया गया।

इसके बाद स्वयंसेविकाओं ने जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण तथा स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने गांव के तालाबों के भ्रमण के दौरान जल स्रोतों के संरक्षण का संदेश भी दिया। पर्यावरण संरक्षण पर स्लोगन राइटिंग तथा जल संरक्षण पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में स्वयंसेविकाओं ने अपनी रचनात्मकता को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। सायंकालीन सत्र में स्वयंसेविकाओं ने गीत, नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया।