शिवरात्रि पर कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने किलोई शिव मंदिर में किया जलाभिषेक
मंदिर में शेड निर्माण के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा।

रोहतक, गिरीश सैनी। शिवरात्रि के पावन पर्व पर हरियाणा के सहकारिता, कारागार, पर्यटन एवं निर्वाचन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने किलोई धाम पहुंचकर प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक व पूजा-अर्चना की। उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ मंदिर में जलाभिषेक किया तथा शेड निर्माण के लिए स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा की।
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने हरिद्वार से कावड़ लेकर पहुंचे संजय बैरागी का प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक करवाया। कैबिनेट मंत्री ने मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की तथा प्रदेशवासियों के सुखद भविष्य के लिए मंगल कामना की। उन्होंने प्रदेशवासियों को सावन माह के पवित्र शिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं व बधाई दी।
सहकारिता मंत्री ने किलोई मंदिर के उपरांत स्थानीय वैश्य कॉलेज रोड स्थित शिव मंदिर में पहुंचकर हरिद्वार से कांवड़ लेकर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता तेजपाल का जलाभिषेक करवाया तथा पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश से हर वर्ष लाखों श्रद्धालु सावन के पवित्र माह के दौरान हरिद्वार विभिन्न माध्यमों से कावड़ लेने पहुंचते है।