राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जीजेयू में दिलाई मतदाता जागरूकता शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जीजेयू में दिलाई मतदाता जागरूकता शपथ

हिसार, गिरीश सैनी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने उपस्थित शिक्षकों, अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों को लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि मताधिकार केवल एक संवैधानिक अधिकार नहीं, बल्कि लोकतंत्र की आत्मा है। प्रत्येक नागरिक का यह नैतिक दायित्व है कि वह स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करे तथा अन्य नागरिकों को भी इसके लिए प्रेरित करे। इस दौरान प्रो. विनोद छोकर, प्रो. आशीष अग्रवाल, प्रो. सुजाता सिंह, डॉ. रामस्वरूप, डॉ. खुशबू सेठी, डॉ. शिवानी यादव, डॉ. मंजु यादव, डॉ. कुलदीप, डॉ. मुकेश कुमार सहित एनएसएस एवं वाईआरसी के स्वयंसेवक मौजूद रहे।