श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन वामन और श्रीकृष्ण अवतार हुआ

श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन वामन और श्रीकृष्ण अवतार हुआ

रोहतक, गिरीश सैनी। स्वामी परमानन्द धर्मार्थ ट्रस्ट के तत्वावधान में गढ़ी मोहल्ला स्थित खटीक मंदिर में जारी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने वामन अवतार और श्रीकृष्ण अवतार की झांकियों के दर्शन किए। कथा व्यास आचार्य देवशरण ने कहा कि आज समाज को सत्य, करुणा और सेवा के मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वामन अवतार यह सिखाता है कि विनम्रता से किया गया एक छोटा कदम भी असत्य के विशाल साम्राज्य को हिला सकता है, वहीं श्रीकृष्ण अवतार सिखाता है कि अन्याय बढ़ने पर निडर होकर धर्म का पक्ष लेना ही सच्ची भक्ति है।

इस मौके पर जूना अखाड़ा के उप आचार्य  व गोकर्ण पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी कपिलपुरी ने भी श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि मानवता ही सर्वोच्च धर्म है। भक्ति गीतों पर श्रद्धालुओं ने नृत्य कर श्रीकृष्ण अवतार का उत्सव मनाया। इस दौरान शिवकुमार, नीलम अहलावत, जोगेन्द्र सिंह, मधु शर्मा, पुष्पा देवी, ओमकार शर्मा, हेमराज, उषा खन्ना, लोकेश शर्मा सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।